
अल्मोड़ा वन विभाग के अल्मोड़ा रेंज के स्टेशन अनुभाग की टीम द्वारा सुनौला गाँव में वनाग्नि सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों को वनों के महत्व, वनाग्नि के कारण होने वाले पर्यावरणीय नुकसान,तथा वनाग्नि के रोक-थाम संबंधित उपायों के बारे में जानकारियां दी गोष्ठी में वन विभाग की ओर से अमित सिंह भैसोडा (अनुभाग अधिकारी) तथा विवेक तिवारी (वन बीट अधिकारी) ने प्रतिभाग किया और जागरूक अभियान चलाया ।