
उत्तरकाशी: मोरी ब्लॉक के जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस सुबह सुनकुंडी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिनमें से सात यात्री सामान्य रूप से घायल हुए हैं, जबकि अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.बुधवार सुबह जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 7 PA 4177 सुनकुंडी गांव के पास सड़क से बाहर पलट गई. बस पलटने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिनमें से सात यात्री सामान्य रूप से घायल हुए हैं. घायलों को एसडीआफ और पुलिस के जवानों ने बस से सुरक्षित निकाला.