अल्मोड़ा में मौसम शुष्क बना हुआ है । दिन में गुनगुनी धूप से राहत तो है पर सुबह-शाम ठंडा बड़ा है, रात के समय पाला गिरने से सुबह तापमान में गिरावट दिख रही है हालांकि बादल दूर- दूर तक नजर नहीं आए ज्यादातर क्षेत्रों में पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने के आसार हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिससे पारे में और गिरावट आ सकती है। उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है और चटख धूप खिल रही है। प्रदेश में फिलहाल वर्षा के आसार नहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल वर्षा के आसार नहीं हैं। मौसम शुष्क बना रहने की आशंका है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और पथौरागढ़ में पाला गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इससे पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।