उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 23 अप्रैल मंगलवार की दोपहर बाद अचानक माैसम ने अपनी चाल बदली। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में बारिश शुरू हो गई। वहीं, बड़कोट तहसील क्षेत्र में आंधी-तूफान चला।माैसम विभाग ने भी आज माैसम में बदलाव के आसार जताए हैं। पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्से में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी।