उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 2025 की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी,ऐसे में विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार रिजल्ट भी पिछले वर्ष के मुकाबले जल्द घोषित किया जाएगा.आप को बता बता दें की, उत्तराखंड विद्यालयी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की 2025 की होने वाली परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू हो जाएंगी ,इस बार यह परीक्षाएं 1245 केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएंगी, इस बार हाई स्कूल में 1,13,690 विद्यार्थी , इंटरमीडिएट में 1,09,713 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रकार कुल 2,23,403 परीक्षार्थी इस बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे.विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि इस बार कुल केंद्र 1245 बनाए गए हैं. जिसमे एकल केंद्र 49, मिश्रित केंद्र 1195,नवीन केंद्र 39,संवेदन शील केंद्र 165, 5 अति संवेदन शील केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया विगत वर्ष की अपेक्षा 17 केन्द्रों की बढ़ोतरी हुई है. 2024 के मुकाबले 2025 में 12755 विद्यार्थियों की संख्या बड़ी है.