
अल्मोड़ा: निकाय चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गयी है। जीआईसी अल्मोड़ा में बनाये गए मतदान केंद्र में वोटो की गिनती के लिए 10 टेबल लगाई गयी है।हनुमान मंदिर वार्ड से वैभव पांडे चुनाव जीत गए है। नर्मदेश्वर से आशा बिष्ट, सेलाखोला से वंदना वर्मा, राम शिला से नवीन आर्या, धूनी मंदिर वार्ड से मीरा मिश्रा, हीराडुंगरी से एकता वर्मा, डुबकियां से अंजू बिष्ट ने जीत हासिल की है। मतगणना जारी है।नर्मदेश्वर से आशा बिष्ट,सेलाखोला से वंदना वर्मा,राम शिला से नवीन आर्या ,धूनी मंदिर वार्ड से मीरा मिश्रा हीराडुंगरी से एकता वर्मा , बद्रेश्वर जानकी पाडे ,डुबकिया अंजु बिष्ट ,एनटीडी राधा मटियानी ,चंपानौला पूनम त्रिपाटी