नैनीताल जिले के भीमताल में हुए बस हादसे में चार लोगों की मौत हुई, जबकि 25 लोग घायल है ।नैनीताल जिला प्रशासन के मुताबिक बस में 29 यात्री सवार थे. 24 घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार चल रहा है. जिसमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि एक घायल का उपचार कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में जारी है.
वहीं कैबिनेट और जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर सभी घायलों का उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नर दीपक रावत ने बताया एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर से दो एक्सपर्ट डॉक्टर को भी हल्द्वानी भेजा जा रहा है. बेहतर सुविधा देने की अगर जरूरत पड़े तो उन्हें एयर लिफ्ट भी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। इसमें उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा ₹5 लाख जबकि सड़क सुरक्षा निधि से ₹2 लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से ₹3 लाख दिए जाएंगे। इसी प्रकार गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ₹3 लाख एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को ₹15- ₹25 हजार दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि के साथ ही सरकार के स्तर से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल लोगों को आवश्यकता अनुसार हायर सेंटर रेफर करने के भी निर्देश दिए।