जयपुर में एलपीजी और सीएनजी के ट्रक में टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की झुलस कर मौत हो गई है. वहीं 2 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा इलाके के एक निजी स्कूल के पास हुआ है.भिड़ंत के बाद टैंकर में ब्लास्ट बताया जा रहा है कि ट्रक की भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से टैंकर में ब्लास्ट हो गया और उसकी जद में कई लोग आ गए. आग पर काबू पाने के लिए दो दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.