अल्मोड़ा अल्मोड़ा में पिकप से 85 पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई । तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पिकप को सीज किया ।आप को बता दे की आज सुबह थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान जमराड़ी बैण्ड से लगभग 2 किमी पहले पुल के पास वाहन संख्या- यू0के0-01 सी0ए0-0102 पिकप को रोककर चैक किया , तो वाहन में सवार जीवन कुमार व ललित आगरी के कब्जे से 85 पेटियॉ अवैध अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्राण्ड बरामद हुई, जिस पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहन पिकप को सीज किया गया। अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी होने पर थाना धौलछीना में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की और गिरफ्तार किया । शराब की कीमत 6 लाख से अधिक की बताई जा रही है।