
अल्मोड़ा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा को उपाध्यक्ष राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार बनने पर अल्मोड़ा व्यापार मंडल ने बधाई दी और मिष्ठान वितरण कर के खुशी जताई और कहा पूरे प्रांत में प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के मुखिया को यह सम्मान देने पर खुशी की लहर है ,व्यापारी एकता जिंदाबाद ।मिष्ठान वितरण में अल्मोड़ा जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह, जिलामंत्री भैरव गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा , प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुररानी , संगठन मंत्री मनीष जोशी , कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल , संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल , अतुल पांडे , दीप लाल साह , अमन नज़्जोन , मोहन सिंह कनवाल , दीप जोशी , प्रताप कनवाल , हिमांशु पेट साली , योगेंद्र महाजन , ज्योति कपूर , ललीत कार्की , ललित मिश्रा , कौशिक पांडे , नगर व्यापार मंडल कार्यकारणी अध्यक्ष अजय वर्मा , जया साह वकुल साह , मुकुल जोशी , नरेंद्र शाह , कुणाल नयाल , अश्विन नेगी , आशीष भारती, नरेंद्र कुमार , विजय भट्ट , शहजाद कश्मीरी , पवन साह ,आशु गोस्वामी , राहुल बिष्ट, मौजूद रहे ।