अल्मोड़ा नगर के चीनाखान मोहल्ले में आज से 27 दिन पहले लोकसभा चुनाव के दिन महिला के साथ हुई लूट की घटना का अब तक खुलासा न होने से नगर के लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने दिनांक 14 मई मंगलवार को एसएसपी देवेंद्र पिंचा से मुलाकात करते हुए जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। कहा कि लंबे समय तक इस घटना का खुलासा न होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। उन्होंने जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।