अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ने प्रेस में जारी बयान करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता और अतिक्रमण के नाम पर भोले भाले व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नगर निगम अल्मोड़ा को चेतावनी देते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि रविवार के दिन बाजार में बाहरी फंडों को लगाने वाली नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण और स्वच्छता की बात न करे, अगर रविवार को बाजार में अतिक्रमण और फंडों का बिखराव देखा गया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, एक स्लॉटर हाउस और एक वेंडरर्जोन आज तक नहीं बना पाने वाली नगर निगम सिर्फ व्यापारियों से तहबाजारी तक सीमित है जगह जगह पर सकरे रास्तों पर फड़ लगा दिए गए है जिसकी सबसे ज्यादा मार व्यापारियों पर पड़ रही है, जिसको जहां दिख रहा है वह वहां फड़ लगा दे रहा है नगर निगम का काम सिर्फ फड़ लगवाना और तहबाजारी लेने तक रह गया है और साल में एक दिन ये स्वच्छता और अतिक्रमण का नाम लेकर व्यापारियों का उत्पीड़न करते है,नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने सभी व्यापारियों से अपील करी है कि अपनी दुकान के बाहर किसी भी बाहरी व्यक्ति को फंड न लगाने दे, और सीमित जगह पर ही समान लगाया जाए,जब बाजार में सिर्फ रजिस्टर्ड फंड और एक सीमा तक समान लगाना नियमानुसार है तो किसके आदेश पर और किसकी सहमति पर फड़ और समान लगाया जा रहा है यह नगर निगम के कर्मचारियों को देखना होगा, सिर्फ रजिस्टर्ड फंड को छोड़कर सभी फड़ जो रजिस्टर्ड नहीं है हटाए जाए, और दुकानों के आगे फंड को प्रतिबंधित किया जाए, रविवार को भी ये नियम लागू होना चाहिए यह नियम सिर्फ व्यापारियों के लिए नहीं सभी के लिए होगा , यह नहीं कि छह दिन अतिक्रमण की बात करने वाले सातवें दिन खुद अतिक्रमण करवा रहे हो, रविवार को अल्मोड़ा की ऐतिहासिक बाजार किसी मार्केट से कम नहीं होती है जिसको नगर निगम कही ओर शिफ्ट करे, नहीं तो व्यापार मंडल नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए बाध्य होगा,