
उत्तराखंड में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया उत्तराखंड कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है साथ ही सीजन की ये लगातार बारिश है मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानों में लगातार बारिश हो रही है। यह सीजन की पहली ऐसी बारिश है, जो लगातार हो रही है।शुक्रवार की बात करें तो यानी आज देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल व चम्पावत जिले के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना है।