उत्तराखंड : प्रदेश में मानसून वर्षा का दौर जारी है , मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बागेश्वर जनपद में कहीं – कहीं पर भारी वर्षा हो सकती है, इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । और देहरादून , चमोली और नैनीताल जनपद में कहीं – कहीं तेज बरसात होने की संभावना है इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है , मौसम विभाग का पूर्वमान है कि पर्वतीय क्षेत्र में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे , साथी जनपत रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा ,चंपावत और टिहरी आदि स्थानों पर हल्की से तेज अथवा गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है ।
