मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग फ्री देवभूमि विजन को पर ध्यान देते हुए एसएसपी अजय सिंह की तरफ से कुछ दिशा-निर्देशों दिए गए जिसके बाद शनिवार को हर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की ओर से चौपाल लगाई गई।जिसमे उपस्थित सभी थाना प्रभारियों ने उत्तराखंड को नशा मुक्त करने और नशे की तस्करी करने वाले तस्करों को पकड़ने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी बताया। वहां मौजूद लोगों को नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया गया। लोगों को नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जनपद स्तर पर गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का मोबाइल नंबर 9410522545 भी दिया गया। बताया गया कि अगर आपके आस-पास नशे की तस्करी की जानकारी मिले तो उक्त नंबर पर सूचना दें। उन्हें आश्वस्त किया गया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।एसएसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष एक रजिस्टर पर नशा तस्करी में गिरफ्तार आरोपितों की फोटो के साथ उनका पूर्ण विवरण अंकित करेंगे। मादक पदार्थों की तस्करी के एक से अधिक मुकदमे वाले आरोपितों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।