
उत्तराखंड राज्य में रामनगर के कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन, रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी और कॉर्बेट फॉल को मानसून सीजन को देखते हुए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, मानसून सीजन की वजह से अब कॉर्बेट पार्क के गर्जिया, बिजरानी, झिरना और ढेला जोन ही खुले हैं। बिजरानी जोन के साथ रामनगर वन प्रभाग का सीतावनी जोन, भंडारपानी को भी पर्यटकों के लिए बंद किया गया है। वहीं सीटीआर निदेशक ने बताया कि बारिश के चलते बिजरानी जोन को बंद किया गया है। इस जोन में अत्यधिक नाले होने के चलते इसे बंद किया जाता है। बिजरानी जोन के साथ सीतावनी, भंडारपानी जोन, कॉर्बेट फॉल, बराती रौ को भी बंद किया गया है।