आज दिनांक 15 सितम्बर को कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र संगठन ने छात्रों के कई हितो को लेकर अपनी आवाज़ उठाते हुए कारवाही करने की मांग की। जिसमे उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को एक आवेदन पत्र लिखते हुए प्रथम सेमेस्टर में छूटे हुए विद्यार्थियों के प्रवेश के पोर्टल को दुबारा खोलने, B.Ed परीक्षा में 99 प्रश्न आने, B.A. सेकंड सेमेस्टर इकोनॉमिक्स की परीक्षा में गलत विषय आने, NSS की ड्रेस और फेरवल पार्टी में आवशयक मदद, वॉलीबॉल खेल मैदान (जूलॉजी) के चारो आवर आवशयक चारदीवारी और नेट लगवने के सम्बन्ध में छात्रों की आवशयक बातो पर विनम्र निवेदन कर इन सब बातो पर संज्ञान कर आवशयक कारवाही की मांग कि गयी। जिसमे टाइगर ग्रुप छात्र संगठन के राहुल सिंह धामी, आशीष जोशी, राजकमल जोशी और कमलेश पांडेय शामिल रहे।