
रानीखेत के 17 खिलाड़ीयो का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चुना किया गया। इनका यह श्रेष्ट चयन जीआईसी दन्या में जिला स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में किया गया है इस बार राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में यह 17 खिलाड़ीय अपना आंतरिक बल दिखाएंगे। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में राहुल बिष्ट, गुंजन विजेता, प्रांचल और बालिका वर्ग में शिवानी गैड़ा, दीपक सिंह रावत, अंडर-17 बालक वर्ग में गोविंद सिंह रावत, बालिका वर्ग में सपना मलारा, कविता तिवारी, अंडर-19 के बालक वर्ग में शिवम बिष्ट, दीपक खत्री और बालिका वर्ग में दीक्षा जोशी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। यह सभी विजेता अगले महीने अक्तूबर में अपना जोश दिखते हुए नज़र आएंगे। वहां मौजूद प्रभारी प्रधानाचार्य खान उमेर असगर ने सभी विजेताओं को उत्साहवर्धन किया। यहां ब्लॉक खेल समन्वयक राजेंद्र सिंह नयाल, दिनेश चंद्र, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, महेश पंत, राजदीप भारती आदि मौजूद रहे।