उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ा मामला सामने सामने आ रहा हैं यहां के पत्रकार योगेश पाठक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच करने की मांग की गयी। पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन को सौंपते हुए पत्रकारों का कहना है की योगेश पाठक की 14 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में जौलजीबी में मौत हो गई थी। दिवंगत पाठक के परिजनों ने भी उनकी मौत की परिस्थितियों को लेकर संदेह जताते हुए अस्कोट थाने में शिकायत दी है। ऐसे में पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन और अन्य पत्रकारों ने एसपी से पत्रकार योगेश की मौत के मामले की गहन जांच की मांग की है। ताकि परिजनों के साथ ही पत्रकारों में पैदा हो रहा संदेह भी दूर हो सके। ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष विजयवर्धन उप्रेती, महासचिव भक्त दर्शन पांडे, मनीष चौधरी, दीपक कापड़ी, पंकज पाठक, संरक्षक प्रेम पुनेठा, दीपक गुप्ता, विपिन गुप्ता, राकेश पंत, राजेश पंगरिया, प्रकाश पांडे, यशवंत महर आदि शामिल थे।