नैनीताल जिले के भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर निगलाट क्षेत्र में एनएच की ओर से सड़क किनारे लाल पत्थर रखे जाने से लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। लोगो का कहना है कि विभाग की तरफ से सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगाए गए हैं लेकिन मार्ग में करीब तीन जगह क्रैश बैरियरों के क्षतिग्रस्त होने के बाद विभाग की ओर से उन्हें सही नहीं कराया गया है। बृहस्पतिवार को उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए विभाग की ओर से सड़क किनारे क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियर वाली जगहों पर पत्थरों पर लाल रंग करके सड़क किनारे रखा गया था। लोगों ने कहा कि उक्त मार्ग से आला अधिकारी गुजरे लेकिन किसी ने भी विभागीय अधिकारियों से क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियरों को सही कराने को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं दिए। लोगों ने कहा कि विभाग को क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियर को सही कराने को निर्देश दिए जाएं, ताकि कैंची मेले के दिन उक्त स्थानों पर कोई हादसा न हो।