आबादी वाले इलाकों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कभी बंदर किसी को काटने आ रहे हैं तो कभी खेती- बाड़ी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सुयालबाड़ी में भी ऐसा ही वाकया हुआ यहां सुयालबाड़ी स्थित एक बैंक से पैसे लेकर लौट रही बुजुर्ग महिला का रूपए से भरा पर्स बंदर छीनकर भाग गया। चार दिन की खोजबीन के बाद झाड़ियों में पर्स पड़ा मिला। पर्स बुजुर्ग महिला के सुपुर्द कर दिया गया है।
तीखी पहाड़ी पर थैला नजर आया
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लांक के सिरसा गांव निवासी बुजुर्ग देवकी देवी सुयालबाड़ी स्थित बैंक से पैसे निकालकर गांव की ओर लौट रही थीं। रास्ते में एक बंदर ने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया। पर्स में 11 हजार रुपये थे। जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। शनिवार को अल्मोड़ा निवासी सुनील गोस्वामी ने दूरबीन से पहाड़ी का जायजा लिया। करीब सौ मीटर ऊपर तीखी पहाड़ी पर थैला नजर आया। स्थानीय बालमुकुंद जीना व रमेश बिष्ट ने पहाड़ी पर चढ़ थैला वापस बाजार तक पहुंचाया जिसके बाद पर्स बुजुर्ग महिला के सुपुर्द कर दिया गया।