उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही उत्तराखंड के पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल स्थित संजय वन के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विवाह समारोह से लौट रहे बारातियों की कार सामने चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं. युवक हल्द्वानी में शादी समारोह में शामिल होकर रुद्रपुर अपने घर लौट रहे थे.सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत: हादसा होने के बाद दुर्घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में राहगीरों ने कार सवार सभी लोगों को रुद्रपुर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. अन्य चार घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. चारों की हालत गंभीर बनी हुई है.
(उक्त खबर मीडिया के स्रोतों से ली गई)