चारधाम यात्रा 2023: खराब मौसम के चलते 03 मई को केदारनाथ यात्रा स्थगित करने के बाद आज गुरुवार 04 मई को यात्रा को दोबारा शुरू किया गया था। लेकिन, कुछ ही घंटों की यात्रा के बाद गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर फिर से धाम से करीब तीन किलोमीटर पहले एक ग्लेशियर के टूटने की वजह से यात्रा को एक बार फिर रोक दिया गया है।
यात्रियों की मुसीबत बड़ी
केदारनाथ पैदल मार्ग भैरव और कुबेर गदेरे के बीच ग्लेशियर आने के कारण फिर से बंद हो गया है। हालांकि जिला प्रशासन के निर्देशों पर मार्ग खोलने का काम जारी है। लेकिन इससे केदारनाथ धाम को दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थ यात्री फंस गए हैं। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम को दर्शन के लिए भेजे तीर्थ यात्री गौरीकुंड में फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक भैरव और कुबेर गदेरे में 10 फीट की ऊंचाई तक ग्लेशियर आया है। जिसे खोलने का काम किया जा रहा है। ग्लेशियर के ऊपर काटकर 3 फीट चौडा रास्ता बनाया जा रहा है ताकि यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतें न हो। प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की जा रही है कि सफर के दौरान वे सतर्क रहें। किसी भी परेशानी होने पर तुरंत ही हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
