भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पूर्वोत्तर क्षेत्र में वायुमंडलीय अस्थिरता स्थिर हो गई है। आने वाले दिनों में कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड का मौसम –
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बारिश और गर्जन होने की संभावना है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है।
अल्मोड़ा का मौसम –
आज अल्मोड़ा में बारिश से राहत मिलेगी। आज हल्के बादलों के साथ धूप खिलने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 14°C और अधिकतम तापमान 22°C के आस-पास रहने का अनुमान है।