उत्तराखंड में बीते दिनों से चल रही बारिशो की वजह से देवभूमि में जगह जगह आफत नाफ़ात मची हुई है इसी बिच चमोली से जुडी खबर सामने आ रही है यहाँ का चमोली-मंडल-ऊखीमठ-कुंड हाईवे बारिश की वजह से जगह-जगह बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। इस हाईवे पर कहीं नालीया नहीं बानी है तो कहीं डामर उखड़ गया है। और सड़को पर जगह जगह बड़े तालाब बन गये है जिसकी वजह से दोपहिया वाहन यहां फिसल रहे हैं। और यहाँ के स्थानीय लोगों को भी अपने वाहनो से आवाजाही करने में कई मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहे हैं। साथ ही केदारनाथ के दर्शन कर तीर्थयात्री हिचकोले खाकर बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। देवलधार ग्वाड़ की पल्लवी का कहना है कि हाईवे पर सुरक्षा के भी इंतजाम नहीं हैं। नाली न होने से पानी हाईवे पर बह रहा है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह और सत्येंद्र सिंह रावत का कहना है कि यह मार्ग तीर्थाटन और पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इधर, एनएच के ईई निर्भय सिंंह का कहना है कि जहां हाईवे बदहाल है, वहां सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। जल्द हाईवे को दुरुस्त कर लिया जाएगा।