पिछले दिनों कैंची धाम में उमड़े श्रद्धालुओं और यातायात व्यवस्था के चरमराने से सबक लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का नया प्लान बनाया है। यह निर्णय 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक तीन दिन की छुट्टियों को देखते हुए लिया गया है। कैंची धाम में विगत अवकाश की तिथियों का आंकलन करते हुए प्रतिदिन लगभग 2000 से 3000 वाहनों का आगमन रहता है। आने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु मन्दिर परिसर में एक मात्र पार्किंग की व्यवस्था है। जिसमें लगभग 180 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। भवाली से अल्मोड़ा व रानीखेत को जाने हेतु एक ही सड़क मार्ग है। अत्यधिक पर्यटकों के वाहन आने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है जिसके मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।
वाहनों के लिए तय रूट
•अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को क्वारब से रामगढ़ होते हुए भवाली रामगढ़ तिराहा से भीमताल भेजा जाएगा।
•हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को भीमताल, भवाली रामगढ़ तिराहा के रास्ते क्वारब होते हुए अल्मोड़ा भेजा जाएगा।
•हल्द्वानी से बेतालघाट व रानीखेत जाने वाले वाहनों को भवाली तिराहा से कैंची धाम होते हुए निकाला जाएगा।
•बेतालघाट व रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को कैंची धाम से भवाली तिराहा से होते हुए ज्योलीकोट के रास्ते भेजा जाएगा।
•हल्द्वानी से चंपावत/पिथौरागढ़ जाने वाले वाहनों को खुटानी बैंड से डायवर्ट किया जाएगा।
•अल्मोड़ा से रामनगर, काशीपुर, दिल्ली, देहरादून को जाने वाले वाहनों को खैरना पुल से बेतालघाट होते हुए भेजा जाएगा।
•अल्मोड़ा से आने वाले भारी वाहनों को क्वारब, हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को गौलापार और खैरना व रानीखेत की ओर से आने वाले भारी वाहनों को खैरना पुल-रानीखेत मार्ग पर रोक दिया जाएगा। इन वाहनों को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक ही आवाजाही की अनुमति रहेगी।
कैंची धाम आने वाले पर्यटकों के लिए पार्किंग व्यवस्था
कैंची धाम स्थित पार्किंग में केवल पर्यटकों के वाहन ही पार्क कराए जाएंगे। इसके फुल होने पर दो किमी पहले भवाली की ओर सड़क किनारे बैरियर लगाकर खाली जगह पर वाहनों को पार्क कराया जाएगा। इसके बाद यहां से पर्यटकों को धाम तक पैदल यात्रा करनी होगी। यहां की पार्किंग फुल होने पर नगर पालिका रामलीला मैदान के पास बैरियर लगाकर भीमताल की ओर से कैंची धाम आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रामलीला ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा। इस स्थान पर पुलिस ने शटल सेवा की व्यवस्था की है। वहीं नैनीताल और ज्योलीकोट की ओर से कैंचीधाम आने वाले वाहनों को भवाली सैनीटोरियम के पास पार्क कर शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा
1-कैंची धाम परिसर पार्किंग -180 वाहन क्षमता
2-भवाली की ओर मार्ग के किनारे पार्किंग- 150 वाहन क्षमता
3-पनीराम ढाबा कैंची धाम से 1.5 किमी. अल्मोड़ा मार्ग की ओर पार्किंग -50 वाहन क्षमता
आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था 14 से 16 अप्रैल के लिए लागू होनी है। यदि प्रयोग सफल रहा तो उसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
इतनी फोर्स हुई तैनात
सीओ- एक
निरीक्षक- दो
एसआई- 18
महिला एसआई- चार
हेड कांस्टेबल- 22
सिपाही- 114
ट्रैफिक सिपाही- 20
महिला सिपाही- 10
मोबाइल पुलि- 06
सीपीयू यूनिट- 05
पीएसी- दो प्लाटून
फायर यूनिट- एक