अल्मोड़ा: उपराड़ी के पास एक युवक के स्कूटी से गिरकर मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक घर की ओर पैदल जा रहा था तभी उसे कोई परिचित मिला तो उसने लिफ्ट मांग ली। लेकिन तभी वह गश खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक उपराड़ी निवासी संतोष कुमार (40) पुत्र स्व. वीरेंद्र लाल एक होटल में कार्य करता था। बुधवार दोपहर वह होटल से पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में उसे परिचित की स्कूटी आती दिखी तो संतोष ने उससे लिफ्ट मांगी और जैसे ही बैठ रहा था कि अचानक गश खाकर सड़क पर गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। स्थानीय लोगों ने उसे निजी वाहन से राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के सिर में गंभीर चोट थी। नाक, कान और मुंह से खून बह रहा था। संभवत: ब्रेन हेमरेज की वजह से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।