भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली है ¹।यह भारत की सातवीं आईसीसी टूर्नामेंट जीत है, और इस जीत के साथ भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया है ¹।
