अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक पिकअप वाहन से दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना भिकियासैंण में जैनल तिराहा क्षेत्र की घटना है। शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन संख्या यूपी 20-CT 0048 सोमवार तड़के करीब तीन बजे से सड़क किनारे खड़ा था। शाम लगभग 6:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वाहन में दो लोग बेहोशी की हालत में पड़े हैं।
चौकी प्रभारी संजय जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पाया गया कि वाहन के शीशे बंद थे और अंदर एक पेट्रोमैक्स रखा हुआ था। दोनों व्यक्ति वाहन के अंदर बेहोशी की हालत में मिले थे । पुलिस ने उन्हें बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को एक पहचान पत्र और कुछ नगदी बरामद हुई। आईडी के आधार पर एक मृतक की पहचान अलाउद्दीन (लगभग 38 वर्ष), निवासी ग्राम पिपलिया, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
दूसरे मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
