
नेपाल में शुक्रवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हिमालयी राष्ट्र के मध्य क्षेत्र में सिंधुपालचौक जिले में था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने अपनी वेबसाइट में कहा कि भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंड में लगभग 2:51 बजे (स्थानीय समय) पर था.नेपाल की सीमा से सटे बिहार के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.सुबह-सुबह आए झटकों के कारण नेपाल के कई इलाकों, विशेषकर पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप महसूस किया. भूकंप के झटके भारत के सीमावर्ती इलाकों और चीन के तिब्बत में भी महसूस किये गये.