सोबन सिंह जीना परिसर के अधीन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर परिसर के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के दो हजार से ज़्यादा विद्यार्थियों को दो दिन के भीतर परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। विवि प्रबंधन ने भले ही परीक्षा आवेदन की तिथि 19 नवंबर तक बढ़ाई है, लेकिन इस बीच रविवार को अवकाश के चलते विद्यार्थियों को आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन का समय मिलेगा। एसएसजे विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 15 नवंबर निर्धारित थी। इस बीच दिवाली की छुट्टियो के चलते अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर परिसर के दो हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए। जिसको देखते हुए उन्हें राहत देने के लिए विवि प्रबंधन ने बीते 16 नवंबर को देर शाम आवेदन तिथि 19 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। 19 नवंबर को रविवार के अवकाश के चलते विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को दो दिन के भीतर परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सामंत ने कहा कि तय समय के भीतर विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरने के साथ शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद ही विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।