अल्मोड़ा: आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में 25 अप्रैल को होने वाली स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर स्थानीय स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम तथा 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को प्रत्येक बूथ पर करने को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन हुआ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग
बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश स्व हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा आम जनता के लिए बहुउद्देशीय शिविर भी आयोजन किया जाएगा। इसमें इंदर आर्य, करिश्मा शाह व अन्य कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान मन की बात कार्यक्रम के विधानसभा के संयोजक कैलाश गुरुरानी ने बताया कि 30 अप्रैल को विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर 100 की संख्या में मन की बात के 100 वें एपीसोड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों में प्रतिभाग करेंगे।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट, मनोज जोशी, अजय वर्मा, मनोज वर्मा, राजेंद्र बिष्ट, बीना नयाल, किरन पंत, लीला बोरा, पूनम पालीवाल, गीता जोशी, उषा शर्मा, भावना तिवारी, बबीता आर्या, रमेश मेर, जगत भट्ट, दिनेश मठपाल, कृष्णा सिंह, देवेंद्र सत्यपाल, धर्मवीर आर्य, राजेंद्र जोशी, चंदन बहुगुणा, प्रकाश बिष्ट, पारस कांडपाल, नरेंद्र बिष्ट, सागर गंगोला, निखिल टम्टा, सौरभ वर्मा, अजय वर्मा, जगत तिवारी आदि उपस्थित रहे।