अल्मोड़ा में लोधिया कालिका मंदिर के पास पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ट्रक मालिकों ने जमकर प्रदर्शन किया और ट्रक का संचालन बंद कर दिया। बीते बुधवार को मां नंदा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी ट्रक संचालकों ने धरना दिया। उनका कहना है कि पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग के नाम पर मनमाने तरीके से चालान काटने के नाम पर अवैध वसूली कर ट्रक चालकों का उत्पीड़न कर रही है। पुलिस के इस उत्पीड़न से तंग आकर ट्रक का संचालन बंद करना पड़ा है। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि पुलिस की तरफ से सकारात्मक हल निकलने तक ट्रक का संचालन नहीं किया जाएगा।ट्रक का संचालन नहीं होने की वजह से से मैदानी क्षेत्रों से सरिया, सीमेंट, ईंट सहित अन्य निर्माण सामग्री जिले में नहीं पहुंच सकी जिससे लोग परेशान रहे। जल्द हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो दिक्कत और बढइस प्रदर्शन में वहां सचिव आनंद सिंह रावत, उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, उपसचिव रवि जोशी, कोषाध्यक्ष लाल सिंह जलाल, गणेश मेहता, पंकज बिष्ट, जीवन जोशी, मनोज पाठक, जगत तिवारी, राजू बिष्ट सहित कई लोग मौजूद।