
अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम में बीते रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा दर्शन के लिए पहुंच। केंद्रीय राज्य मंत्री के यहां पहुंचने पर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट आदि ने उनका भव्य स्वागत किया। मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की करने के बाद उन्होंने व्यापारियों से वार्ता करते हुए कहा कि जागेश्वर धाम को लेकर मन में उठ रहे असमंजस को बैठक के माध्यम से सुलझाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। मास्टर प्लान के शेष कार्य शुरू होने से पहले स्थानीय जनता के साथ संबंधित अधिकारियों की बैठक भी होगी। बैठक के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।