अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत देवलीखान में सीडीओ आकांक्षा कोंडे के नेतृत्व में टी बोर्ड और मनरेगा के सहयोग से चाय की खेती शुरू की गई है। जो यहां के लोगो के लिए रोजगार का साधन बनी हुई है। चाय बागान से क्षेत्र के 60 परिवार रोजगार से जुड़े हैं। इनमे 80 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। साल 2020-21 में एक हेक्टेयर भूमि पर 15000 चाय के पौधों का रोपण किया गया था। सीडीओ की देखरेख में अब चाय की खेती 8.35 हेक्टेयर तक फैल गई है। चाय की खेती से वर्तमान में 60 ग्रामीण परिवारों को मनरेगा के माध्यम से 100 दिन और चाय विकास बोर्ड की ओर से 210 दिन रोजगार मिल रहा है। योजना से ग्रामीणों को अब तक 6414 दिन रोजगार मिल चुका है। इस समय यहा 1.25 क्विंटल ग्रीन टी और लीफ टी का उत्पादन किया जा रहा है। बाजार में चाय की कीमत ₹600 से 800 रुपये प्रति किलोग्राम है। सीडीओ ने बताया कि भविष्य में चाय की खेती का दायरा और अधिक बढ़ाया जाएगा। इससे आसपास की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर दिए जा सकेंगे।