अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में बीते सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमेश्वर के रामलीला मैदान में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में मौजूद आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष भगवती बिष्ट ने कहा कि विषम परिस्थितियों में काम करने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बेहद कम मानदेय दिया जा रहा है। हम काफी लंबे समय से सरकार से 18 हजार रुपये मानदेय देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस पर सरकार ने कोई भी निर्णय नहीं लिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की भी मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि दिल्ली में आयोजित रैली में वे अपनी मांगों पर प्रमुखता से उठाएंगीं। वहां लक्ष्मी मेहरा, जया आर्या, किरन नेगी, सावित्री देवी, सुनीता देवी, सुशीला आगरी सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।