अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिले के देव भूमि ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर कुमाऊं मंडल के ट्रक चालको ने जब से अंडरलोड सामग्री लानी शुरू की है तब से जिले भर के दुकानदारों ने सीमेंट की बोरी के दाम में 40 रुपये की वृद्धि कर दी है। जिसकी वजह से निर्माण कार्यों पर विपरीत असर पड़ रहा है। बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के बैरियरों पर तैनात पुलिसबल ने ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने से हाथ खींच लिए हैं। दरअसल कुमाऊं मंडल के ट्रक चालक हल्द्वानी आदि मंडियों से इससे पहले ओवरलोड सामग्री लाया करते थे। जिसके चलते ओवरलोड सामग्री ले जाने पर अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल जिले की पुलिस ट्रकों का चालान करती थी। चालानी कर्यवाही से तंग आ कर देव भूमि ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने ट्रक की भार क्षमता के तहत भार उठाना शुरू करने के साथ माल भाड़े में वृद्धि कर दी है। माल भाड़े में वृद्धि होते ही जिले भर के भवन निर्माण सामग्री के दुकानदारों ने भवन सामग्री के दामों में वृद्धि कर दी है। दुकानदारों ने प्रति बोरी सीमेंट पर 40 रुपये की वृद्धि कर दी है।