अल्मोड़ा जिले में बीते सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी लोगों ने घर जाकर त्योहार मनाने की सोची थी। उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से भी महिलाओं को फ्री यात्रा का तोहफा दिया गया था, लेकिन सोमवार को लोगों को बस के लिए काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। पहले लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक करने की सोची, लेकिन पता चला की कांवड़ के समय से अब ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो रहे हैं। टिकट के लिए उन्हें स्टेशन की दौड़ लगानी पड़ी। ऐसे में स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। टिकट कटाने के लिए उन्हें देर तक इंतजार करना पड़ा। वहीं, चालक और परिचालक नहीं होने से सोमवार को भी चार रूटों अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली और अल्मोड़ा-देहरादून के एक रूट पर बस नहीं चली। इससे भी यात्री परेशान रहे। मजबूरन उन्हें केमू की बस या फिर टैक्सी का सहारा लेना पड़ा। रोडवेज में सीट नहीं मिलने पर यात्रियों को केमू की बसों और टैक्सियों का सहारा लेना पड़ा।