सरकार की तरफ से लागू की गयी आयुष्मान योजना के चलते सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही कई निजी अस्पतालों में भी मरीजों का निशुल्क उपचार होता है। लेकिन अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में इस योजना का मरीजों को आराम नहीं मिल पा रहा है। बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे मरीजों को आयुष्मान योजनाओ का कोई भी फायदा नहीं मिल पा रहा है। यहां पर मरीजों उपचार के साथ साथ एक्सरे, ईसीजी समेत और भी बहुत सी जांच करवाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे है, जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतो का सामना करना पढ़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में हर रोज करीब 100 से भी ज़्यादा मरीज एक्सरे और ईसीजी जांच करवाने के लिए पहुंचते हैं। इन मरीजों से आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी एक्सरे के लिए 200 से 568 रुपये तक और ईसीजी के लिए 150 रुपये तक वसूला जा रहा है।