अल्मोड़ा: रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा कल दिनांक- 09 अप्रैल, 2023 को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। कल यानी रविवार को यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं निर्बाध रखने हेतु वन वे यातायात व्यवस्था नगर में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगी। जनमानस से अनुरोध है कि कल नगर में लागू वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने का कष्ट करें।