
अल्मोड़ा: कोरोना ने एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया है लेकिन अल्मोड़ा जिला कोरोना वाइरस से लड़ने में निहत्था दिखाई पड़ रहा है। जिले में वैक्सीन खत्म हो चुकी है और यहां जांच भी पूरी तरह ठप है। ऐसे में लापरवाही बहुत महंगी साबित हो सकती है।
स्वास्थ्य विभाग कर रहा कोरोना का सामना करने के दावे
आपको बता दें कि जिले में कोरोना दस्तक दे चुका है। नैनीताल जिले के गरमपानी में हुई जांच में अल्मोड़ा जिले की दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं जिन्हें उनके आवास पर होम आइसोलेट किया गया है। बावजूद इसके विभाग लड़खड़ाती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बीच कोरोना से निपटने के दावे कर रहा है। जिले में बीते एक माह से कोरोना वैक्सीन नहीं है जिससे 50 से अधिक टीकाकरण केंद्रों में ताले लटके हैं। अब भी जिले में डेढ़ लाख लोगों को बूस्टर डोज लगनी है। लोग वैक्सीन लगाने टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। जहां पूर्व में जिले भर में कोरोना की एक हजार से अधिक जांच होती थीं, वहीं अब सैंपलिंग पूरी तरह ठप है।