अल्मोड़ा: शनिवार को सांसद अजय टम्टा ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके तहत उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
ऑपरेशन थिएटर जल्द हस्तांतरित करने के दिए निर्देश
सांसद अजय टम्टा ने बेस अस्पताल का निरीक्षण कर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को ऑपरेशन थिएटर जल्द हस्तांतरित करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। साथ ही अस्पताल के सभी पटलों का निरीक्षण कर कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य पर रोष व्यक्त किया। वहीं उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से ऑपरेशन थिएटर तथा एमआरआई मशीन को जल्द से जल्द संचालित करने को कहा। साथ ही उन्होंने ब्लड बैंक को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सीपी भैंसोड़ा से मरीजों को दी जाने वाली सभी मेडिकल सुविधाओं की जानकारी सांसद को दी।
मरीज को विशेष परिस्थितियों में ही किया जाए रेफर
सांसद अजय टम्टा ने कहा कि यह पर्वतीय क्षेत्र का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है इसे रेफर सेंटर नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने प्राचार्य को कहा कि मरीज को विशेष परिस्थितियों में ही रेफर किया जाए। सांसद अजय टम्टा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में मेडिकल कालेज में 320 बेड की व्यवस्था हैं। वेंटिलेटर सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं। शेष कार्यों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार से बात की जाएंगी। 5 मई से मरीजों को एमआरआई की सुविधा भी मिलने लगेगी।
यह लोग रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार कुलदीप पांडे, जिला मंत्री महेश बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, जगत तिवारी, पंकज जोशी, धर्मवीर आर्या, हरीश भट्ट, प्रताप कनवाल आदि मौजूद रहे व मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहे।