अल्मोड़ा जिले से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा हैं जनपद मे जमीनों पर अतिक्रमण और अवैध खरीद-फरोख्त के मामलो लगातार इज़ाफ़ा होने मे लगा हुआ हैं। ऐसा ही मामला नगर से लगे हवालबाग विकासखंड के जोशियाना गांव में सामने आ रहा है। यहां के ग्रामीणों के गोल खाते की 82 नाली नाप भूमि पर भू माफिया ने अतिक्रमण कर लिया है और यह भूमि अवैध तरीके से बाहरी लोगों को बेची जा रही है। अभी जिले के फलसीमा में 100 नाली और चितई में 60 नाली से अधिक जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। की इसी बीच जोशियाना गांव में भी 82 नाली नाप भूमि पर अवैध कब्जा करने और इस पर सड़क निर्माण करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के मुताबिक भू माफिया उनकी जमीन पर लंबे समय से कब्जा कर रहे हैं। बगैर अनुमति के अवैध तरीके से नाप भूमि पर सड़क निर्माण भी कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे मामले की पूर्व में प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन अब तक जांच तक नहीं कराई गई। ग्रामीणों ने प्रशासन को पुन: पत्र देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर उनकी जमीन को माफिया के अतिक्रमण से मुक्त करने की गुहार लगाई है।