अल्मोड़ा जिले में चौखुटिया विकासखंड के बसभीड़ा के पास भारी बारिश के बाद कुलथड़ नाला उफान पर आ गया। नाले में सुरक्षात्मक कार्य कर रहे 80 से अधिक मजदूरों ने नजदीक टेंट लगाया था। अचानक नाला उफान पर आने से भगदड़ मच गई और किसी तरह मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। नाले में दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर ट्राली, औजार और 800 कट्टे सीमेंट बह गए। नाले का तेज प्रवाह देख मजदूर मौके से भागे, तब जाकर उनकी जान बच सकी। इस घटना में अब तक गधेरे में हुए सुरक्षात्मक कार्य भी इसके उफान में बह गए। वहीं क्षेत्र के आगर, गड़स्यारी में कई घरों के साथ ही आंगनबाड़ी और पंचायत घर में मलबा घुस गया। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने पूरी रात दहशत के बीच गुजारी। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। लोगों की सुरक्षा के हरसंभव उपाय किए जाएंगे।