अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 12 मई को नगर के मालरोड स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे दृष्टि दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान की मांग उठाई गई। साथ ही दिव्यांगों के रोजागार को लेकर जोर दिया गया। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि संघ के सहयोग से दृष्टि दिव्यागों के रोजगार को लेकर लिफाफे बनाने का कार्य शुरू हो गया है। भविष्य में दिव्यांगों को आचार, कढ़ाई और पेंटिंग आदि कार्य का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे रोगजार सृजन किया जा सके। वहीं, नेहा आगरी और श्याम सुंदर लोहनी प्रथम श्रेणी में संगीत की शिक्षा पास करने पर खुशी जताई गई।