अल्मोड़ा नगर से जुड़ा एक जुड़ा एक सड़क हादसा सामने आ रहा है। यहां नगर स्थित सब्जी मंडी मिलन चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बच्चा बाल-बाल बच गया, लेकिन कार की चपेट में आने से बच्चे का पांव टूट गया। इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। बच्चे की मां पाण्डेखोला निवासी कमला देवी ने अज्ञात चालक पर बच्चे के ऊपर कार चढ़ाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कमला देवी का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। कार यूपी नंबर की थी। चालक ने कार को बच्चे के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया था। उन्होंने पुलिस से आरोपी चालक की तलाश कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।