अल्मोड़ा नगर में स्थित महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के छुट्टी पर जाने से मंगलवार को अल्ट्रासाउंड जांच ठप रही। नगर के दो अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड नहीं होने से पूरा बोझ जिला अस्पताल पर ही आ गया। इससे मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। 60 से भी अधिक मरीज अस्पताल में जांच को पहुंचे। जांच के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। कई मरीजों को तो बाद की डेट तक देनी पड़ी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक रेडियोलॉजिस्ट 29 मई तक छुट्टी पर हैं। 30 मई से ही महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच हो पाएगी।