कुमाऊं और गढ़वाल की सीमा से सटे स्याल्दे विकासखंड के 500 की आबादी वाले में बृहस्पतिवार को हुई मूसलाधारी बारिश गांव के लोगो के लिए आफत बनकर बरसी है। यहाँ के ज़्यादा बारिश होने से मुनानी और ओखलों गांव में भारी नुकसान हुआ है। मिली हुई जानकारी के अनुसार करीब रात 2 बजे भारी बारिश शुरू हो गयी जिसके बाद गांव के पास छोटा नाला उफान पर आ गया और अपने साथ भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर बहा लाया। संयोग से नाले का रुख आबादी से हटकर होने से बड़ी घटना होने से बच गई। लेकिन भारी बारिश के बाद भू-कटाव और सुरक्षा दीवार ढहने से मुनानी गांव में पांच मकान खतरे की जद में आ गए। 40 नाली उपजाऊ भूमि भी फसल सहित आपदा की भेंट चढ़ गई और बचे खेत-खलिहान मलबा और बोल्डरों से पट गए। ऐसे में यहां के किसानों को खासा नुकसान हुआ है और वे मायूस हैं। सूचना के बाद दूसरे दिन राजस्व की टीम ने गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक जल्द रिपोर्ट तैयार कर प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।