पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जिले में चल रहे आयुष्मान भवः के तहत नेत्र रोगियों के लिए ऑपरेशन उत्सव का उद्घाटन किया। जिसके अंदर रोगियों का मुफ्त में ऑपरेशन किए जा रहे हैं। जिसके अंदर बिट्टू कर्नाटक की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। आज से पांच दिन पहले सुन्दरपुर में बिट्टू कर्नाटक की तरफ से लगाए गए चिकित्सा शिविर से ऑपरेशन के लिए चुने गए रोगियों को आई क्यू चिकित्सालय बुलाया गया। अब दिल्ली दूर नहीं के तहत दिल्ली गुड़गांव से डॉ. अभिनव फेंकों विधि के तहत बिना टांका बिना चीरा से रोगियों के ऑपरेशन किए गए। डॉ. दुर्गापाल ने बताया कि ऑपरेशन आज भी होंगे। रोगियों को छुट्टी और दवा दी जाएगी। ऑपरेशन के बाद ही आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी। कर्नाटक ने कहा कि भविष्य में भी सुन्दरपुर की तरह के नेत्र शिविर जनहित में लगाए जाएंगे। जोगा राम, रमा देवी, पान सिंह, देवकी देवी, मोहन राम, मुन्नी देवी, चम्पा भट्ट, पूरन सिंह राणा, कमला देवी, भीम सिंह फर्तियाल, खष्टी देवी, पनीराम, जानकी वर्मा का ऑपरेशन किया गया।