अल्मोड़ा जिले में सोबन सिंह जीना परिसर के सिमकनी खेल मैदान में वन विभाग की स्केलर पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा जारी है। आज दिनांक 31 मई शुक्रवार को भर्ती परीक्षा में 300 अभ्यर्थियों ने से 119 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें 92 अभ्यर्थियों ने पहली बांधा पार की।आज अभ्यर्थियों की ऊंची कूद आदि कराई गई। वन निगम प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि वन निगम में स्केलर भर्ती परीक्षा में 119 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया। इसमें 27 अभ्यर्थियों को सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि शारीरिक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यथियों की बुधवार को दौड़ कराई जाएगी।